प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज। फिजियोथेरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय गयी। संयोजक डॉ. संतोष पांडेय के अनुसार मुख्य स्नान पर्वों पर संगठन की ओर से अन्न क्षेत्र संचालित किया जाएगा। शिविर में श्रद्धालुओं का फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। संयुक्त सचिव डॉ. बिट्टम सिंह ने कहा कि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी और जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। डॉ. इरशाद अहमद, डॉ. वेद राजपूत, डॉ. अरविंद चौधरी, डॉ. कृष्ण कुमार निषाद, डॉ. मोहम्मद ताजिम, डॉ. बिट्टम सिंह, डॉ. वैभव कुमार द्विवेदी, डॉ. आँचल पाल, डॉ. विनय सिंह, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. आशीष मिश्रा, डॉ. मोहम्मद दानिश, डॉ. वीवी सिंह, डॉ. राजीव सोनकर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...