प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ में इस बार 144 साल बाद विशेष संयोग की वजह से स्नान पर्व ही नहीं बल्कि सामान्य दिनों में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ बनी हुई है। कुम्भ पुलिस प्रशासन के लिए मेला के अंतिम दस दिन किसी चुनौती से कम नहीं है। मेला में श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक इजाफा होने की संभावना है। श्रद्धालुओं के जनसैलाब को देखते हुए शासन की ओर से सभी अधिकारियों को अंतिम स्नान पर्व तक अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। नईदिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद महाकुम्भ मेला व प्रयागराज शहर में सतर्कता और अधिक बढ़ा दी गई है। इधर, मौनी अमावस्या पर भगदड़ की घटना के बाद प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त 54 आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को स्थिति संभालने के लिए भेजा गया था। हालांकि माघ...