हापुड़, अक्टूबर 12 -- कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों के बीच प्रशासन की लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है। मेला द्वार के पास सडक़ का किनारा धंसने से लोगों में चिंता बढ़ गई है। यह वही मुख्य मार्ग है, जिससे होकर लाखों श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान गंगा तट की ओर जाएंगे। बावजूद इसके, संबंधित विभाग ने अब तक कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया है। स्थानीय लोगोंं का कहना है कि बाढ़ के समय से सडक़ का किनारा धीरे-धीरे धंसना शुरू हुआ था, लेकिन अब स्थिति गंभीर होती जा रही है। जगह-जगह गड्ढे बनने लगे हैं और सडक़ की मिट्टी धंस गई है। यही कारण है कि इस मार्ग पर वाहन गुजरते समय हादसे का शिकार हो सकते हैं और फिसलने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग इन दिनों अधिकारियों, कर्मचारियों और निर्माण कार्यदायी संस्था के ...