आगरा, नवम्बर 30 -- तीर्थ नगरी सोरों के शूकर क्षेत्र में चल रहे मेला मार्गशीर्ष महोत्सव में रविवार को दिव्यांग जन जागरूकता शिविर शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने फीता काटकर किया। दिव्यांग महिला कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वारह जन सेवा दिव्यांग समिति के अध्यक्ष कुलदीप निर्भय ने की। जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने कहा कि दिव्यांग जन समाज का अहम हिस्सा हैं। उनके सम्मान, सुविधा और अधिकारों की रक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान विनोद कुमार, ज्ञान देवी, विमला देवी, राजीव साहू, नीरज, धर्मपाल, बृजपाल, शकुन्तला, जयमाला, सत्यवीर, धैर्यधर, विजय पटियात, चमेली सरस्वती, कश्मीरा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...