लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- मैगलगंज, संवाददाता। मैगलगंज के ऐतिहासिक मेला महोत्सव का रविवार को पारंपरिक उत्साह और भव्यता के साथ शुभारंभ हुआ। कस्बे के प्रमुख मैदान में आयोजित उद्घाटन समारोह में कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू एवं एप्जा चेयरमैन रविन्द्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। विधायक सौरभ सिंह सोनू ने कहा कि मैगलगंज का यह मेला सदियों से सामाजिक सौहार्द, व्यापारिक गतिविधियों और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक रहा है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए समिति की सराहना करते हुए कहा कि मेले में कुछ असुरी शक्तियों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था। लेकिन समिति के बुद्धिजीवियों ने उन्हें परास्त कर इस पारंपरिक मेले का आयोजन शुरू कराया। रविन्द्र मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण अंचल की पहचान और लोक परंपराओं ...