संभल, सितम्बर 14 -- मां भगवंतपुर वाली देवी मंदिर की मेला भूमि पर नगर पालिका की ओर से वंदन योजना के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्य का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को आंदोलन का 82वां दिन रहा, जब ट्रस्ट पदाधिकारी मंदिर के सामने धरने पर बैठे रहे। ट्रस्ट के पदाधिकारी टेंडर निरस्त करने की मांग पर अड़े हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार गोस्वामी ने कहा कि मेला भूमि आस्था और धार्मिक आयोजनों से जुड़ी है। यहां किसी भी प्रकार का निर्माण स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा वंदन योजना के तहत मेला भूमि में सत्संग भवन व कॉरिडोर निर्माण को निकाले गए टेंडर को तत्काल निरस्त किया जाए। इस दौरान उपाध्यक्ष मनोज कुमार समेत संजीव वार्ष्णेय, राजेश बादशाह, भुवनेश कुमार, राजकुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...