प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज। आगामी नवरात्र में लोगों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने नगर निगम को एक हजार एलईडी स्ट्रीट लाइटें सौंप दी हैं। फिलहाल इन एलईडी लाइटों को देवी मंदिरों, दुर्गापूजा पंडालों और रामलीला मंच के 100 मीटर की परिधि में लगाने का निर्णय लिया गया है। जिससे 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर किसी प्रकार की समस्या न हो। नगर निगम ने सात साल पहले 42 हजार स्ट्रीट लाइटें लगवाई थीं, जो समय के साथ खराब हो गईं। इसमें से तीन हजार स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत तो हुई, लेकिन अभी भी शहर में बड़ा हिस्सा रात के वक्त अंधेरे में रहता है। इसे देखते हुए नगर निगम ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण से स्ट्रीट लाइटों की मांग की थी। पिछले दिनों नगर निगम सदन की बैठक में भी यह प्रस्ताव पास हुआ था कि मेला प्राध...