प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज। प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय से अवकाश प्राप्त राजस्व लक्ष्मीकांत मिश्र के निधन पर मेला प्राधिकरण समिति के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है। 2022 में सेवानिवृत्त हुए लक्ष्मीकांत का निधन सोमवार को हुआ। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दारागंज घाट पर हुआ। वरिष्ठ समाजसेवी, मेला प्राधिकरण के सदस्य संयोजक राजेश पाठक की अध्यक्षता में संगम क्षेत्र के कृष्णा पार्क में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान माघ मेला प्राधिकरण समिति सदस्य सुधीर बाजपेई, नागेंद्र सिंह, सुरेश चंद्र, तीर्थराज पांडेय, हरिहर आरती समिति अध्यक्ष मनोज शर्मा, राजेश तिवारी, बबलू काला, बच्चा पाठक, विपिन चंद मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...