प्रयागराज, अप्रैल 12 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के लिए जमीन व सुविधा आवंटित कराकर फरार होने वाली 730 संस्थाओं को प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। इन संस्थाओं ने सही जवाब न दिया तो सभी का संस्था कोड निरस्त कर दिया जाएगा और इनकी जगह दूसरी संस्थाओं को आगे से जमीन व सुविधा दी जाएगी। महाकुम्भ के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सत्यापन का कार्य कराया। जिसमें यह देखा गया कि जिन संस्थाओं को जमीन व सुविधाएं आवंटित की गईं थीं वो आबाद रहीं या गैर आबाद। सत्यापन के बाद कुल 730 संस्थाएं गैर आबाद मिलीं। जिन्हें अब नोटिस जारी कर दिया गया है। कारण बताओ नोटिस में संस्थाओं को यहां न आने का कारण स्पष्ट करना होगा। अगर उत्तर संतोषजनक नहीं रहा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एडीएम कुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सभी संस्थाओं...