फरीदाबाद, जनवरी 22 -- सूरजकुंड मेला परिसर में तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। मेले के आयोजन में अब केवल आठ दिन शेष रह गए हैं और इसी को देखते हुए परिसर में दिन-रात काम किया जा रहा है। मेला परिसर में स्थायी रूप से बने विभिन्न राज्यों के प्रवेश द्वारों और जानवरों की आकर्षक प्रतिमाओं की रंगाई-पुताई का काम जोरों पर है। इसके अलावा अम्यूजमेंट पार्क में झूले लगाने का भी काम शुरू हो गया है। कारीगर बारीकी से कलात्मक सजावट को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, ताकि मेला शुरू होते ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को रंग-बिरंगी और जीवंत झलक देखने को मिल सके। मेले के मुख्य द्वारों को संबंधित राज्यों की संस्कृति और परंपरा के अनुरूप सजाया जा रहा है। उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगे मुख्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन 31 जनवरी को होगा। उ...