गिरडीह, मई 9 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्बा के ढाकोसारण गांव स्थित सार्वजनिक मेला मैदान के बीच में पैक्स भवन निर्माण कार्य कराये जाने से ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों ने पैक्स निर्माण स्थल बदलने की मांग करते हुए कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। इसे लेकर ग्रामीणों ने सीओ, एसडीएम सहित उपायुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें 150 से अधिक ग्रामीणों का हस्ताक्षर हैं। कहा गया कि धनवार प्रखंड के अरखांगो पंचायत के ग्राम ढाकोसारण में अरखांगो निवासी संतोष यादव पिता टुपलाल यादव के द्वारा ढाकोसारण ग्राम में अहरी खुदाई का झांसा देकर पैक्स भवन निर्माण कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। कहा कि अगर मेला परिसर के बीच में पैक्स भवन का निर्माण होता है तो मेला क्षेत्र तथा अहरी क्षेत्र काफी प्रभावित होगा। अहरी के सुंदरीकरण में भी बाधा उत्पन्न होग...