रांची, जुलाई 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धुर्वा थाने की पुलिस ने जगन्नाथपुर मेला परिसर से मोबाइल व पर्स चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। आरोपियों में शनि सिंह और रोहित भुईयां शामिल हैं। दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को पुलिस की टीम रथ मेला परिसर में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मेला स्वयंसेवी के लोगों ने दो लड़कों को मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की टीम ने जब दोनों की तलाशी ली तो एक के पास से मोबाइल और दूसरे के पास से पर्स बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वेलोग चोरी करने की नियत से मेला में पहुंचे थे। इधर, पुलिस अन्य चोरों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...