कटिहार, सितम्बर 29 -- कटिहार। कोढ़ा प्रखंड के बावनगंज पंचायत स्थित बड़गांव दुर्गा मंदिर में होने पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाले मेला को लेकर शांति समिति की बैठक पूजा समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार एवं अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य ने नवमी दशमी और एकादशी को करने वाली अप्रत्याशित भीड़ की नियंत्रण एवं शांतिपूर्ण ढंग से मेला संचालक को लेकर हुई बातों की समीक्षा की गई।‌ मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा मंदिर एवं मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि एकादशी के दिन आदिवासी समाज के लोगों की अप्रत्याशित भीड़ मेला में उमड़ती है यहां पर वर वधु एक दूसरे को देखकर चयन करते हैं और बाद में शादी रचते ...