सीतापुर, दिसम्बर 15 -- बिसवां, संवाददाता। शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह बाबा के सालाना उर्स एवं मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एडिशनल एसपी, सीओ बिसवां अमन सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा ने सोमवार को संयुक्त रूप से मेला परिसर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कहा कि मेले में लगने वाली सभी दुकानों के दुकानदारों को अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। बिना पहचान पत्र के किसी भी दुकानदार को दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान मसर्रत अली सिद्दीकी, महबूब अली अंसारी, सैयद हुसैन कादरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...