बदायूं, नवम्बर 7 -- ककोड़ाधाम, संवाददाता। रूहेलखंड के मिनीकुंभ ककोड़ा मेला में इस बार सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय सेवा कैंप लगाया और भंडारा किया गया। दिनभर हजारों श्रद्धालुओं ने बैठकर प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया। भक्तों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने पूर्वमंत्री की सेवा भावना और आयोजन की व्यवस्था की मुक्तकंठ से सराहना की। भंडारे में खिचड़ी, पूड़ी-सब्जी, हलवा आदि प्रसाद के रूप में परोसे गए। पूर्व मंत्री आबिद रजा स्वयं भी कैंप में मौजूद रहे और श्रद्धालुओं से आशीर्वाद लिया। उन्होंने स्वयं भोजन वितरण में सहयोग करते हुए सेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मेलों की यही परंपरा हमारी संस्कृति की पहचान है, यहां भक्ति, सेवा और आपसी प्रेम का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। साधु-संतों ने भी भंडारे में...