रुडकी, जनवरी 14 -- जिले के पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक माघ मेला बाड़ाहाट का थौलू का बुधवार को भव्य और रंगारंग शुभारंभ हो गया। कंडार देवता की डोली और बाड़ागड़ी क्षेत्र से हरि महाराज के ढोल की गूंज के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाड़ाहाट का थौलू केवल मेला नहीं, बल्कि लोक आस्था का महाकुंभ है, जहां जिले की समृद्ध धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराएं जीवंत रूप में दिखाई देती हैं। जिला पंचायत उत्तरकाशी की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित इस प्रसिद्ध माघ मेले की शुरुआत नगर क्षेत्र में निकाली गई भव्य कलश यात्रा से हुई। मेला प्रांगण में 230 से अधिक दुकानें, झूले और चरखियां सजाई गई हैं, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं। बुधवार दोपहर बाद बाड़ाहाट के आराध्य कंडार देवता ...