लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- ईसानगर,संवाददाता। गांजर का ऐतिहासिक ठुठवा मेला नजदीक आ गया है। कार्तिक पूर्णिमा पर गांजर का कुंभ कहे जाने वाला मेला लगता है। पर ठुठवा मेला जाने वाला रास्ता अभी भी खराब है। ठीक कराए जा रहे रास्ते पर भी काफी दलदल है। ट्रॉलियां फंसने के डर से कई दुकानदार सामान समेत रास्ता सही होने का इंतजार कर रहे हैं। मेला शुरू होने में महज तीन दिन बचे हैं। ईसानगर क्षेत्र में लगने वाले ऐतिहासिक मेले का स्थल चयन होने के बाद दूसरी सबसे बड़ी चुनौती रास्तों को ठीक कराने की होती है। हर साल नदी के पानी बढ़ने के बाद रास्ते खराब हो जाते हैं। एक जेसीबी की मशीन रास्ते सही करने के काम में लगाई गई है। काम चल रहा है। मजदूरों को लगाकर लगातार रास्तों को दुरुस्त करने के प्रयास चल रहे हैं। एक नाले में अब भी दलदल है। रेत एकत्रित कर रास्तों को समतल करने...