बस्ती, मार्च 3 -- हर्रैया। विकास क्षेत्र हर्रैया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा। मेले में रोगियों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श व निःशुल्क दवा बंटा। बदलते मौसम व दिन में धूप, तेज चल रहे पछुआ हवा के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा होते देखा गया। पीएचसी काशीपुर के स्वास्थ्य मेले में कुल 20 रोगियों का उपचार किया गया। फार्मासिस्ट अनिल कुमार चौधरी ने रोगियों की जांच की। मरीज मंजू (50) निवासी खमहरिया, राम लौट (62) निवासी उभाई, फूलमति (62) रेवरादास, रोशन लेल (52) नगरा दूबे, साक्षी (14) रेवरादास बुखार व खांसी से पीड़ित रहीं। इन्हें जांच कर दवा दिया गया। बतादें पीएससी काशीपुर पूर्व एमएलसी स्व. डॉ. वाईडी सिंह का पैतृक गांव है। यहां अस्पताल पर डॉक्टर के साथ अन्य स्टाफ की कमी नहीं थी, लेकिन ...