समस्तीपुर, जुलाई 23 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के साखमोहन बड़ी ठाकुरवाड़ी के निकट पैदल चल रहे अपराधियों ने मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार तीन युवक पीछे से गोली मार दी। गोली बाइक के पिछले सीट पर बैठे एक युवक के जांघ से लगकर निकल गई। जख्मी की पहचान साखमोहन वार्ड 15 निवासी सेवक पासवान के पुत्र मितेश कुमार उर्फ मुचो (26) है। जख्मी अवस्था में दर्द से कराहता हुआ युवक अपने घर पहुंचा। जहां परिजनों और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। घटना से भयभीत परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने के बाद निजी वाहन में लादकर उसे सीएचसी विभूतिपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद दलसिंहसराय स्थित एक निजी अस्पताल में जारी है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप न...