मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। गरहां-हथौडी मार्ग में मंगलवार रात करीब 9.30 बजे सनाठी में अर्जुन बाबू पशु मेला देखने जा रहे अधेड़ को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें अधेड़ सनाठी गांव निवासी 60 वर्षीय हरिवंश सहनी उर्फ मीणा सहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, मीना मेला देखने जाने के लिए दरवाजे से सड़क पर निकले थे। इतने में बाइक सवार ने उन्हें जोरदार ठोकर मारा दी। ठोकर लगने से वह उछलकर दूर झाड़ियों में जाकर गिरे। इससे उनका बायां पैर कट गया। ठोकर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तब तक बाइक सवार फरार हो गया। लोगों ने सड़क के दोनों तरफ झाड़ियां में तलाश की तो मीना बेहोशी की हालत में मिले। घटना की सूचना पर पहुंचे गरहा...