देवघर, अक्टूबर 4 -- सारठ प्रतीनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत सबेजोर गांव में गुरुवार शाम सवारियों के लेकर मेला देखने पहुंची बस 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आ गयी। करंट से बस की छत पर सवार दो किशोर झुलस गए। हालांकि गनिमत रही कि झटका लगते ही बस आगे बढ़ गई और बड़ी दुर्घटना टल गयी। घटना के बाबत बताया गया कि सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदाजोरी गांव से एक बस में सवार होकर लोग दुर्गापूजा का मेला देखने सबेजोर पहुंचे थे। उसी दौरान बस पार्क करने के दौरान 11 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आ गयी। जिससे बस की छत पर बैठे बंदाजोरी गांव निवासी 14 वर्षीय सोनू कुमार व 12 वर्षीय हीरो कुमार करंट की चपेट में आकर झुलस गया। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख गौतम रवानी ने घायल दोनों किशोरों को निजी वाहन से सारठ सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने प...