बगहा, फरवरी 13 -- मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि। मानपुर थाना क्षेत्र के कमलानगर निवासी राजदेव मांझी का गला दबाकर नेपाल के बगमूरचा में हत्या कर दी गयी है। वह गांव से सटे रामपुर में मेला देखने गया था। भंगहा और मानपुर पुलिस ने परिजनों को यह सूचना दी। मानपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मेले से सटे उसकी बाइक भी जब्त की गई है। नेपाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। मानपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि रामपुर मेला से सटे उसकी बाइक जब्त की गयी है। इस संबंध में नेपाल पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार रविवार को कमलानगर निवासी राजदेव मांझी अपने गांव से सटे रामपुर में लगा मेला देखने गया था। मंगलवार को भ वह घर नहीं लौटा परिजनों के काफी खोजबीन की। उसका कोई अता-पता नहीं चला। तब तक परिजनों को मंगलवार को मानपुर और ...