पीलीभीत, सितम्बर 11 -- पूरनपुर। मेला देखने गया किशोर अचानक लापता हो गया। मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला रजागंज देहात की रहने वाली रिहाना पत्नी इबरार किराए के मकान में रहती हैं। बीते पांच सितंबर को बारह रबीउल उव्वल का त्यौहार था। तइस उपलक्ष्य कस्बे में मेला लगा था। रिहाना का बेटा अरमान रात 10 बजे घर से मेला देखने कस्बे में गया था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इससे रिहाना को चिंता हुई। दूसरे दिन रिहाना और उसके परिजनों ने रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की लेकिन अरमान का कहीं पता नहीं चल सका। परेशान रिहाना ने मामले की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...