मोतिहारी, अगस्त 19 -- सिकरहना, निज संवाददाता। पचपकड़ी थाना क्षेत्र के खरिहनिया गांव में जन्माष्टमी मेला में कार्यक्रम देखने गए एक युवक को रविवार की रात्रि गोली मार जख्मी कर दिया गया। जख्मी युवक पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर निवासी सुजीत कुमार है, जिनका इलाज मोतिहारी के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि मामले में एक आरोपी खरिहनिया गांव निवासी सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। घटना का कारण लड़की विवाद बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुजीत को उसके घर से कुछ लड़के जन्माष्टमी मेला देखने के लिए बुलाकर ले गए और खरिहनिया गांव के समीप एक सुनसान जगह पर गोली मार दी। गोली उसके पीठ में लगी है। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए ...