संवाददाता, दिसम्बर 6 -- यूपी में बरेली के सेंथल में मेला जाने की बात कहकर घर से निकले युवक की हत्या कर शव गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। रात में युवक के घर न पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। शुक्रवार सुबह उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें मारपीट कर गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। सेंथल के मोहल्ला चौधरी निवासी रामप्रसाद मौर्य सब्जियों की खेती करते हैं। उनक 25 वर्षीय बेटा मुकेश गुरुवार शाम कस्बे में चिराग अली शाह मियां के उर्स पर लगे मेले में जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किया तो उसने थोड़ी देर में आने की बात कही, लेकिन बाद में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन ...