निज संवाददाता, जून 15 -- सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीनिया टोल प्लाजा के पास शनिवार को सड़क हादसे में महथावा के एक नवदंपति की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को दोनों पति-पत्नी का शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के चीत्कार से हर किसी की आंखें डबडबा गयी। रोते बिलखते परिजन बस एक ही बात कह रहे थे, कि काफी ज़िद करके दोनों बाइक से यह कहकर निकले थे, कि मेला देखने के बाद तुरंत लौट आएंगे। अगर जानते कि वो वापस नहीं लौटेंगे तो कभी जाने नहीं देते। मां-बाप से काफी ज़िद करके दोनों मेला देखने के लिए निकले थे। मृतकों में 22 वर्षीय मो आसिफ और उसकी 20 साल की पत्नी आबिदा खातून है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम करीब तीन बजे घर से मो आसिफ बाइक से त्रिवेणीगंज मेला देखने निकला था। मेला ...