हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 12 -- यूपी के फिरोजाबाद में ठा. बीरी सिंह कॉलेज में लगा मेला देखने गए 12 वर्षीय किशोर का शव एक निर्माणाधीन दुकान की छत पर मिला। उसके हाथ बंधे थे और गले पर कपड़ा बंधा था। सुबह लोगों ने पुलिस को खबर की तो फिर घरवाले भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी, एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया। पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। खुलासे के लिए टीमें लगा दी गई हैं। नगर के मोहल्ला टूंडली निवासी 12 वर्षीय मोहित पुत्र दिनेश गुरुवार रात ठा. बीरी सिंह कॉलेज में लग रहा मेला देखने घर से निकला था लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा। घरवालों ने तलाश शुरू कर दी। इधर शुक्रवार सुबह किशोर का शव सुभाष चौराहा स्थित डाकखाने वाली गली में निर्माणाधीन दुकान की छत पर मिला। शरीर पर कपड़े नहीं थे। किशोर के हाथ बंधे हुए थे...