लखीमपुरखीरी, जून 20 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में अपनी मां के साथ मेला देखने गई किशोरी संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई। जिसकी मां ने एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि अलीगंज चौराहा स्थित शहीद मठ बाबा की मजार पर मंगलवार की शाम मेला लगा था। जिसे देखने के लिए वह अपनी 14 वर्षीय पुत्री के साथ गई थी। तभी झूला झूलने के बाद उसकी पुत्री लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उसकी पुत्री को अलीगंज निवासी अमित कुमार उर्फ छोटू पुत्र रामू बहला फुसलाकर भगा ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...