कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- सैनी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी सात सितम्बर को गांव का मेला देखने गई थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो खोजबीन की गई। इस दौरान पता चला कि गांव के ही युवक ने साथियों संग मिलकर उसे अगवा कर लिया है। पीड़ित पिता ने घटना की जानकारी करने के बाद मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा कायम कर किशोरी व आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में प्रेम संबंधों की बात सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...