कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट के टिकरा में मंगलवार को आयोजित मेले में किशोरी व उसके दो भाइयों पर हमला किया गया। चित्रकूट के राजापुर से आए दबंगों ने किशोरी व उसके भाइयों को बेरहमी से पीटा। इससे सिर फट गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महेवाघाट के भवनसुरी गांव की रेखा देवी पुत्री बलदेव निषाद मंगलवार को अपने भाई श्यामलाल व विमलेश के साथ टिकरा में लगा मेला देखने गई थी। रेखा देवी का आरोप था कि मेला देखने के दौरान ही चित्रकूट के राजापुर निवासी रामबली निषाद के दोनों लड़कों ने लाठी-डंडा से अचानक हमला बोल दिया। रेखा के साथ उसके भाई श्यामलाल व विमलेश को जमकर मारापीटा गया। लाठी का प्रहार सिर पर लगने से श्यामलाल का सिर फट गया था, लेकिन विमलेश को गंभीर चोटें आई थी। रे...