लखीमपुरखीरी, जून 3 -- ईसानगर। ईसानगर इलाके के गांव में एक नाबालिग लड़की के पिता ने युवक के विरुद्ध छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ ईसानगर देवेंन्द्र कुमार का कहना है कि युवक को गरफ्तार कर लिया गया है। रविवार की देर रात एक बाहरी युवक को लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में पकड़ लिया गया है। बता दें ईसानगर के पास चल रहे मेले का अंतिम दिन था। आरोप है इसी मेला स्थल के रास्ते में आरोपी युवक ने छेड़छाड़ की। लड़की के चिल्लाने पर लोगों ने युवक को दौड़ा लिया। बचने के लिए युवक एक खेत मे घुस गया। बताया जाता है कि घात लगाकर बैठे गांव वालों ने आरोपी को निकलते ही दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। एसएचओ ईसानगर देवेंन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के ही पैला इलाके का रहने वाला नीरज अपने कुछ साथियों के साथ इधर आया ह...