प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- पट्टी थाना क्षेत्र के पूरेबंसीधर निवासी आदर्श यादव पुत्र विजय बहादुर मेला देखकर बाइक से घर लौट रहे थे। कल्लू नगर चौराहे के समीप पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रुकवा ली। जबरदस्ती आदर्श यादव का मोबाइल छीनकर ढांढर की तरफ भाग गए। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा विजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...