मैनपुरी, अप्रैल 20 -- मेला देखकर लौट रहे युवक पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकले। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सत्यप्रकाश पुत्र दशरथ सिंह निवासी नगला चंदी थाना नया गांव एटा ने जानकारी दी कि उसका भाई कुशपाल सिंह मैनपुरी के देवी रोड के निकट रहता है। वह मैनपुरी में लगे मेला को देखकर भतीजे प्रदीप के साथ 18 अप्रैल को घर लौट रहा था। तभी पहले से रास्ते में मौजूद रामखिलाड़ी पुत्र भंवर सिंह निवासी देवीरोड, राजकुमार तथा बौना पुत्रगण धर्मपाल सिंह निवासीगण ग्वालटोली, शशांक पुत्र अज्ञात तथा चार-पांच अज्ञात ने उसके भाई कुशपाल को घेर लिया और सरिया, डंडा...