प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- कुंडा। पूरे परसन गयासपुर गांव निवासी द्वारिका प्रसाद मौर्य के बेटे वीरेंद्र कुमार मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह अक्तूबर की शाम बाबूंगज से मेला देखकर घर लौट रहा था। मझिलगांव ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो मझिलगांव के कुछ लोगों ने उसे रोककर लोहे की रॉड से हमलाकर दिया। उसकी चीख सुनकर राहगीर दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। इलाज के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अमन मिश्रा, सोनू मिश्रा निवासी मझिलगांव और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...