मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- साहेबगंज, हिसं। राजेपुर ओपी क्षेत्र के सहमलवा पोखर के समीप बुधवार की रात वाहन ने दो बच्चों को रौंद दिया। इसमें माधोपुर निवासी गांधी राम के 13 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, सुदीश राम का 12 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार जख्मी हो गया। दोनों मेला देखकर घर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची ओपी पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर हालत में कुंदन कुमार को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मामले में गांधी राम ने ओपी में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि अविनाश फुलवरिया मेला घूमने गया था। रात में करीब आठ बजे घर लौट रहा था। सहमलवा पोखर के समीप अज्ञात वाहन ने दोनों क...