गंगापार, अक्टूबर 7 -- कल्याणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मेला देखकर वापस जा रहे दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मऊआइमा के शहबाजपुर निवासी 40 वर्षीय मो.जमील उर्फ शप्पू पुत्र खलील अपने साथी 30 वर्षीय राम मूरत पुत्र कलेश्वर निवासी मानी उमरपुर के साथ मंगलवार की शाम पिलखुआं मेला देखने गया था। मेला देखने के बाद वापस घर जा रहे थे। प्रयागराज प्रतापगढ़ हाईवे पर अमानगंज गांव के समीप प्रयागराज की तरह से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। घटना की सूचना मिलने घर में कोहराम मच गया। राम मूरत सटरिंग का काम करके परिजनों का ...