नई दिल्ली, जून 10 -- सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बहराइच के लोगों को बड़ी सौगात दी। बहराइच पहुंचे सीएम योगी ने 1,243 करोड़ की 384 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण /शिलान्यास किया। उन्होंने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान योगी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांताओं को सबक सिखाया। विदेशी आक्रांताओं के नाम पर आयोजन नहीं होगा। बहराइच में मेला महाराजा सुहेलदेव के नाम पर लगना चाहिए। विदेशी आक्रांता सालार मसूद गाजी के नाम पर नहीं। सालार मसूद का मेला बंद हो गया। इससे गुलामी की मानसिकता से मुक्ति मिल गई। सालर मसूद आक्राता था उसके ऊपर मेला गुलामी का प्रतीक है। बहराइच में काजी की नहीं, महराजा सुहेलदेव की पूजा और सम्मान होना चाहिए। हम महापुरुषों का सम्मान करते हैं। डबल इंजन सरकार सम्मान दे रही है। राष्टनायकों का सम्मान ...