अयोध्या, मार्च 9 -- अयोध्या संवाददाता। प्रयागराज कुंभ से आई भीड़ के चलते अयोध्या में उमड़े जन सैलाब को व्यवस्थित दर्शन-पूजन और सुगम आवागमन उपलब्ध कराने वाले पुलिस-प्रशासन ने कुंभ मेला ड्यूटी की सफलता का जश्न मनाया। जश्न के दौरान बड़ा खाना (सहभोज) का आयोजन हुआ और आला अधिकारियों ने ड्यूटी में लगे पुलिस-प्रशासन ने अधिकारियों व कर्मचारियों की उत्तरदायित्व के कुशल निर्वहन के लिए पीठ थपथपाई और बधाई दी। अयोध्या धाम में भले ही घोषित मेला नहीं था लेकिन प्रयागराज कुंभ से अयोध्या आने वाली भीड़ को लेकर यहां पारंपरिक मेलों से ज्यादा भीड़ उमड़ी और पुलिस-प्रशासन को मेले की सुरक्षा व व्यवस्था की योजना ही नहीं लागू करनी पड़ी,बल्कि अतिरिक्त फ़ोर्स और मजिस्ट्रेटों को ड्यूटी में उतारना पड़ा। कुंभ मेले के शुरुआत 25 जनवरी की रात से ही श्रद्धालुओं और उनके वाहनों का कारव...