पाकुड़, अप्रैल 29 -- अमड़ापाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बासमती में मंगलवार को मेला डंगाल परिसर में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुल निर्माण कार्य का विरोध सह सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि बासमती गांव के दुर्गा पूजा मेला डंगाल में ग्रामीण कार्य विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना मद अन्तर्गत अमड़ापाड़ा प्रखंड के अंतर्गत बासमती-धनजोड़ी के बाँसलोई नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य की कुल प्राक्कलित राशि 528.596 लाख का निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है। उक्त पुलिया निर्माण स्थल पर सदियों से दुर्गा मंदिर का सार्वजनिक मेला व सोहराय का आयोजन होता आ रहा है। मेला डंगाल स्थल में समस्त ग्रामीणों का आस्था व विश्वास जुड़ा हुआ है। मेला डंगाल स्थल पर दुर्गा माता की प्रतिमा स्थल भी मौजूद है। आगे उन्हों...