बदायूं, जून 18 -- बदायूं, संवाददाता। गांधी ग्राउंड को नुमाइश मेला के लिए नगर पालिका ने किराये पर उठा दिया। जिसका फायदा मेला ठेकेदार भरपूर उठा रहा है। पार्किंग स्टैंड गांधी ग्राउंड के अंदर न बनाकर पीडब्ल्यूडी की सड़क पर बना दिया है। इसके बाद सड़क पर पार्किंग लगाकर वसूली करने के लिए अपने गुर्गों को बेंच दिया है। गुर्गे डंडा के बल पर वसूली कर रहे हैं। इतना ही नहीं पार्किंग के जाम में एंबुलेंस से लेकर तमाम वाहन फंसकर परेशान हो रहे हैं। सोमवार की शाम को भी रोजाना की तरह गांधी ग्राउंड के बाहर जाम घंटों के लिए लगा रहा। यह जाम केवल रात में ही नहीं लगता है दिन के समय भी रोजाना लगा रहता है। इसका कारण है कि नगर पालिका ने गांधी ग्राउंड का नुमाइश के लिए ठेका दिया है लेकिन ठेकेदार ने अपने गुर्गों को पीडब्ल्यूडी की सड़क बेच दी। पीडब्ल्यूडी की सड़क पर नु...