सीतापुर, नवम्बर 19 -- झरेखापुर। कोतवाली देहात इलाके में बुधवार को ट्रेन की चपेट में आकर मां- बेटी की मौत हो गई। हादसे के समय मां-बेटी हरगांव में लगा कार्तिक मेला देखने जा रही थी। इस दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली देहात के भुर्जिहा बड़ागांव निवासी सोना राजपूत (40)अपनी बेटी पिंकी (16) के साथ बुधवार को हरगांव में लगे कार्तिक मेला देखने घर से निकली थी। मां-बेटी रेलवे लाइन के किनारे हॉल्ट की ओर जा रही थीं। तभी सीतापुर से लखीमपुर की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आकर सोना राजपूत और पिंकी गंभीर रूप से चोटिल हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे तब तक सोना की मौत हो चुकी थी। पिंकी को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान पिंकी ने भी दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर कोतवाली देहात ...