भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सबौर थाना क्षेत्र के घोषपुर फरका में गुरुवार देर रात 10 बजे दंपति व उनकी तीन साल की बच्ची सड़क हादसे में घायल हो गए। घायलों में सबौर के ममलखा गांव स्थित हरिदासपुर गांव निवासी 25 वर्षीय छोटू मंडल, उनकी पत्नी स्वीटी देवी और तीन साल की बेटी रानी शामिल हैं। घटना के बाद घायलों को पहले स्थानीय पीएचसी ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल छोटू को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि स्वीटी देवी और बच्ची का प्राथमिक इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि तीनों रात करीब साढ़े नौ बजे घर से अपनी बाइक से सबौर बाबूपुर में लगे कार्तिक मेला देखने के लिए निकले थे। जहां घोषपुर के समीप एक व्यक्ति के अचानक सड़क के बीच में आ जाने की वजह से छोटू ने जोर से बाइक का ब्रेक लगाया और इसी क्रम में उसकी...