बिजनौर, अगस्त 2 -- बिजनौर। मेला छड़ी जाहर दीवान में पहुंची लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ ने जाहरवीर मंदिर पर प्रसाद चढ़ाया। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण क्षेत्र में चारों ओर जाम की स्थिति बन गई। मेला छड़ी जाहर दीवान में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ का रेला उमड़ पड़ा। श्रद्धालु अपने छोटे छोटे बच्चों को भीड़ के बीच अपने कंधो पर बैठा कर मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए कतार में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करते नजर आए। शुक्रवार को बारिश एवं शनिवार को उमश भरी गर्मी के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ अपनी आस्था को बरकरार रखते हुए जाहरवीर मंदिर पर लगातार प्रसाद चढ़ाती नजर आई। उधर मेले में आए बच्चे झूले एवं सर्कस का आनंद लिया तो वहीं महिलाओं ने मेले में लगी दुकानों पर खरीदारी की। मेले में श्रद्धालु चाट पकौड़ी एवं जलेबी के स्वाद का भी खूब आनंद ले रहे हैं। मेला स्थल के आसपास बनी ...