मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- मेला छडियान में सोमवार की शाम को महिलाओं के बीच गाली-गलौज के बाद हाथापाई हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने महिलाओं को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया। घटना के दौरान मेले में अफरातफरी मची रही। मेला छडियान में लगे झूलों पर संचालकों ने महिला बाउंसरों को रखा हुआ है। सोमवार की शाम को झूलने आई एक महिला से बाउंसर महिला की किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच गाली-गलौच के बीच हाथापाई शुरू हो गई। बीच बचाव करने आएं झूला संचालकों ने दूसरी महिला की गलती बताते हुए पुलिस को सूचना दी। जबकि महिला पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। अप्पूघर में हो रहे हंगामे के दौरान अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मामला शांत हुआ। बताया गया है कि झूला संचालक अप्पू घर में आएं लोगों से अवैध वसूली भी कर रहे है। ट...