हरिद्वार, जुलाई 30 -- मेला अस्पताल परिसर में गुलदार का आतंक बना हुआ है। बुधवार को कर्मचारियों ने वन्य जीव प्रतिपालक के नाम रेंजर बीडी तिवारी को ज्ञापन सौंपकर परिसर में जल्द सुरक्षा व्यवस्था, पेड़ों की लॉपिंग और तारबाड़ लगाने की मांग की। साथ ही जल्द कार्रवाई नहीं होने पर परिवार सहित धरने पर बैठने की चेतावनी दी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार व जिला मंत्री राकेश भंवर ने बताया कि गुलदार मेला अस्पताल परिसर से कुछ दिन पहले पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया। इस घटना के बाद से कर्मचारियों व उनके परिवारों में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...