रांची, सितम्बर 29 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हटिया रेलवे कॉलोनी स्थित क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत करीब तीन लाख रुपए के जेवरात चुराकर फरार हो गए। घटना को चोरों ने रविवार को उस समय अंजाम दिया, जब विकास कुमार परिवार के साथ दुर्गा पूजा मेला घूमने के लिए गए हुए थे। इस संबंध में विकास कुमार ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विकास ने आवेदन में कहा कि वह परिवार के साथ रविवार की रात आठ बजे मेला घूमने के लिए निकले और करीब 12 बजे रात में अपने क्वार्टर लौटे। देखा कि मुख्य द्वार में लगा ताला टूटा हुआ था। भीतर सामान बिखरा पड़ा था। अलमीरा में रखे 50 हजार नगदी के अलावा सोने के कंगन, कान का झुमका, कान का टेप, गले की चेन, अंगूठी समेत पायल और बिछिया के अलावा अन्य चीजें गायब थीं। पीड़ित विकास ने यह भी बताया कि उसी रात संजीत महतो ...