औरंगाबाद, जुलाई 30 -- मदनपुर थाना क्षेत्र में शिवगंज मोड़ पर मंगलवार को सड़क हादसे में 18 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-30 के बराटपुर मुहल्ला निवासी शत्रुघ्न चौधरी के पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार अंशु अपने दोस्तों के साथ नाग पंचमी मेला घूमने गया था। मेले से लौटते समय वह शिवगंज मोड़ पर ऑटो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अंशु को दोस्तों ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। हादसे की खबर सुनकर सदर अस्पताल में परिजनों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की मां और पिता बार-बार बेहोश हो रहे थे। परिजनों ने बताया कि अंशु तीन भाइयों में सबसे छोटा था और पढ़...