पाकुड़, नवम्बर 23 -- महेशपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस कुकृत्य को उसके नाबालिग प्रेमी ने ही अपने दोस्तों के साथ अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में तीन नाबालिग व एक युवक को पकड़ लिया है। गिरफ्तार युवक महेशपुर थाना क्षेत्र के किरता निवासी कल्याण सोरेन (20) है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने नाबालिग प्रेमी के साथ गुरुवार की शाम को मेला देखने आई थी। देर रात उसका प्रेमी लड़की को घर छोड़ने की बात कहकर बाइक से एक मैदान में ले गया। वहां रात के लगभग 1:30 बजे वे भुंजा खा रहे थे। इसी दौरान नाबालिग प्रेमी ने अपने तीन अन्य दोस्तों को भी बुला लिया। इसी दौरान उसके प्रेमी समेत चारों ने मिलकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद चारों...