रामगढ़, सितम्बर 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नईसराय अरगड्डा मार्ग के हेसला सड़क पर मोटरसाइकिल आर वन 5 बाइक सवार पोल से टकरा गया। जिससे बाइक चला रहा अरगडा नोनाही टांड़ के 21 वर्षीय युवक सोनु महतो पिता तिरू महतो की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना सोमवार की रात एक बजे की बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को मिलने पर रामगढ़ पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर रामगढ़ ले गई। बाद में घरवालों को युवक के मौत हो जाने की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर का एकलौता चिराग के मौत की खबर के बाद पिता तिरू महतो, मां एवं युवक की एक बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। गांव में शोक की लहर है। बताते हैं कि युवक बैंग्लोर में काम करता था। दो से तीन दिन पूर्व ही दूर्गा पूजा के अवसर पर घर आया था। सप्तमी को अपने दोस्तों ...