गिरडीह, अक्टूबर 22 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मेला घुमाने के बहाने राजस्थान में नाबालिग जोड़े का एक दूसरे से ब्याह रचा दिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। शादी के बाद किशोर के परिजनों के घर पर नाबालिग जोड़े को छोड़कर किशोरी के परिजन वहां से फरार हो गए। किशोर के परिजनों ने बहला फुसला कर बाल विवाह कराए जाने का घोर विरोध किया और किशोर के पिता ने दिनांक 18/10/205 को बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू को आवेदन देकर इस मामले से अवगत करा दिया है। बीडीओ ने आवेदन के आलोक में जांच का आदेश दे दिया है लेकिन पिछले पांच दिन बीत जाने के बाद भी मामले की जांच नहीं हो पाई है। यह मामला छोटकी खरगडीहा पंचायत से जुड़ा है जबकि नाबालिग नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र की रहनेवाली है। किशोर के पिता ने बीडीओ को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि 06/1025 को नाबालिग के पिता ...